IND vs NZ: 306 रन बनाने के बाद भी हार गई भारतीय टीम, 20 ओवर के बाद गेंदबाज नहीं चटका सके एक भी विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला गया। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ: 306 रन बनाने के बाद भी हार गई भारतीय टीम, 20 ओवर के बाद गेंदबाज नहीं चटका सके एक भी विकेट

IND vs NZ 1st ODI, India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला गया। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए। टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 309 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। चौथे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैथम के बीच 221 रन की साझेदारी टीम इंडिया की हार का कारण बनी। भारतीय गेंदबाज इस पार्टनरशिप को तोड़ने में नाकाम रहे। 

publive-image

पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

पहले वनडे में भारतीय टीम 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने आज वनडे में अपना डेब्यू किया। मलिक ने अपने 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 67 रन खर्च किए और उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। वॉशिंगटन सुंदर ने आज काफी किफायती गेंदबाजी की, लेकिन वह विकेट निकालने में नाकाम रहे। सुंदर ने 10 ओवर में 42 रन दिए। शार्दुल ठाकुर ने 9 आवेर में 63 रन देकर 1 विकेट चटकाया, वहीं अर्शदीप सिंह ने 8.1 ओवर में 68 रन दिए। उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली।

 

 

 

 

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें: व्हाइट बॉल क्रिकेट में Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, पिछली 10 पारियों में बनाए हैं सिर्फ 163 रन

Latest Stories