INDWU19 vs NZWU19: अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को दी मात

वुमेंस अंडर 19 विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेनवेस पार्क, पोचेफस्ट्रूम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
INDWU19 vs NZWU19: अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को दी मात

INDWU19 vs NZWU19, Womens T20 World Cup 2023: वुमेंस अंडर 19 विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेनवेस पार्क, पोचेफस्ट्रूम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय महिल अंडर-19 टीम ने 14.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबले को जीत लिए।

शानदार गेंदबाजी के लिए पार्शवी चोपड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल में भारतीय महिलाओं की भिड़ंत दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी। दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वहीं वुमेंस अंडर-19 विश्वकप का फाइनल मैच 29 जनवरी को सेनवेस पार्क, पोचेफस्ट्रूम में होगा। 

पार्शवी को तीन सफलता

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहत खराब रही। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर टीम को पहला झटका लगा। एना ब्राउनिंग 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुईं। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। एम्मा मैकलियोड ने 2 रन बनाए। उनके अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने 35 रन, इसाबेला गेज ने 26 रन, कप्तान इज़ी शार्प ने 13 रन और एम्मा इरविन ने 3 रन बनाए। भारत की ओर से पार्शवी चोपड़ा ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा तीता साधु, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी को 1-1 सफलता मिली।

 

सहरावत का शानदार प्रदर्शन

108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। तीसरी गेंद पर कप्तान शेफाली वर्मा कैच आउट हुईं। उन्होंने 9 गेंदों पर 10 रन बनाए। 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिरा। सौम्या तिवारी 26 गेंदों पर 22 रन बनाकर बोल्ड हुईं। सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत 45 गेंदों पर 61 और गोंगडी तृषा 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड की ओर से एना ब्राउनिंग ने दोनों विकेट चटकाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगडी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।
न्यूजीलैंड: एना ब्राउनिंग, एम्मा मैकलियोड, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), इज़ी शार्प (कप्तान), एम्मा इरविन, केट इरविन, पैगे लोगेनबर्ग, नताशा कोडायरे, केली नाइट, अबीगैल हॉटन।

ये भी पढ़ें: Sania Mirza Career: 6 टाइटल के साथ हुआ सानिया के ग्रैंड स्लैम करियर का अंत, पढ़ें टेनिस स्टार के अन्य रिकॉर्ड

Latest Stories