Harshal Patel का फ्लॉप शो जारी, पिछली 12 पारियों में झटके सिर्फ 11 विकेट; इकोनॉमी भी 10 के ऊपर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की पारी की बदौलत 162 रन का स्कोर खड़ा किया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Harshal Patel का फ्लॉप शो जारी, पिछली 12 पारियों में झटके सिर्फ 11 विकेट; इकोनॉमी भी 10 के ऊपर

Harshal Patel T20 Performance, IND vs SL: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की पारी की बदौलत 162 रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि वानखेड़े के हिसाब से यह टोटल काफी कम थे। बावजूद इसके भारतीय तेज गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी के चलते मुकाबला अपने नाम किया। स्पिनर्स की पिटाई कर रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। हालांकि तेज गेदबाज हर्षल पटेल का फ्लॉप शो पहले टी20 में भी जारी रहा। 

तेज गेंदबाजों को मिली मदद

पहले टी20 में तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 4 की इकोनॉमी से 12, शिवम मावी ने 5.50 की इकोनॉमी से 22 तो उमरान मलिक ने 6.80 की इकोनॉमी से 27 रन दिए। लेकिन हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 10.20 की इकोनॉमी से 41 रन लुटाए। पिच से फास्ट बॉलर्स को मदद मिल रही थी इसके बाद भी हर्षल काफी महंगे साबित हुए। पिछली कुछ पारियों से टी20 इंटरनेशनल में हर्षल का फ्लॉप शो जारी है। 

 

टी20 इंटरनेशनल करियर

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने करियर में अब तक 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 26.55 की औसत और 9.18 की इकोनॉमी से 29 विकेट चटकाए हैं। 4/25 फटाफट फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पटेल ने अपनी पहली 12 इनिंग में 41.1 ओवर गेंदबाजी की और 18.6 की औसत- 8.1 की इकोनॉमी से 18 विकेट अपने नाम किए। वहीं अगली 12 पारियों में हर्षल ने 42.4 ओवर गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 39.5 की औसत और 10.2 की इकोनॉमी से सिर्फ 11 विकेट ही झटके हैं। 

IPL में प्रदर्शन

हर्षल पटेल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 78 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.87 की औसत और 8.40 की इकोनॉमी से 97 विकेट अपने नाम किए हैं। 5/27 लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टूर्नामेंट के पिछले सीजन में हर्षल ने 15 मैच में 22 और आईपीएल 2021 के 15 मैच में 32 विकेट चटकाए थे। 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद ही उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था। 

ये भी पढ़ें: Exclusive: बल्लेबाज बनने की चाह रखने वाले मावी कैसे बन गए तेज गेंदबाज, शॉ-गिल का भरपूर साथ मिला

Latest Stories