पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस फुटबॉल क्लब के डायरेक्टर बनने का किया ऐलान

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अब एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, हांल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से छुट्टी होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दादा अब CAB बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बनेंगे। 

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस फुटबॉल क्लब के डायरेक्टर बनने का किया ऐलान

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अब एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं, हांल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से छुट्टी होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दादा अब CAB बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बनेंगे। 

अब मिली खबर के अनुसार सौरव गांगुली ISL में एक फुटबॉल टीम के डायरेक्टर बनने जा रहे हैं। बीसीसीआई प्रेसिडेंट के रूप में 18 अक्टूबर को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। 

यह भी पढ़ें : Shoaib Akhtar - पाकिस्तानी टीम इसी हफ्ते और टीम इंडिया अगले हफ्ते सेमी फाइनल हारकर वापस घर लौटेगीं

ISL में बनेंगे ATK मोहन बागान के नए डायरेक्टर

publive-image

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली एक बार फिर क्रिकेट की पिच से अब फुटबॉल की तरफ चल दिए है, गांगुली ने कहा है कि वह एटीके मोहन बागान के डायरेक्टर के रूप में फिर से यह जिम्मेदारी सँभालने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ISL क्लब के लिए उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है। 

साल 2021 के अक्टूबर में दादा ने ISL में संजीव गोयनका की टीम ATK मोहन बागान के के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। गांगुली 2014 में ISL की शुरुआत के बाद से ही एटलेटिको-कोलकाता से जुड़े हुए थे। इसके बाद मोहन बागान में विलय होने के बाद ATK का नाम बदलकर ATK मोहन बागान हो गया। 

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, आसान भाषा में समझें पूरा गणित

एटीके मोहन बागान के निदेशक के रूप में वापस आऊंगा

publive-image

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष बोले, "मैं एटीके मोहन बागान का हिस्सा था, फिर से, मैं एटीके मोहन बागान के निदेशक के रूप में वापस आऊंगा। मैंने इस क्लब में लगभग 9 वर्षों तक क्रिकेट खेला है। मैं मोहन बागान क्लब के परिवर्तन से चकित हूं।"

आगे दादा ने कहा, "मैं इसके अलावा एटीके मोहन बागान से भी जुड़ा था, 29 तारीख को मैं एटीके मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले मैच को देखने के लिए वहां मौजूद रहूंगा। मैं फीफा विश्व कप भी देखने जाऊंगा। मैंने भले ही क्रिकेट खेला है लेकिन मुझे फुटबॉल से अलग प्रकार का लगाव है।"

Latest Stories