PAK vs ENG 2nd Test: 22 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान में जीती सीरीज, 26 रन से जीता रोमांचक मुल्तान टेस्ट

मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रन से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की। पाकिस्तानी जमीं पर इंग्लैंड ने 22 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले साल 2000 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड 1-0 से अपने नाम किया था।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
PAK vs ENG 2nd Test: 22 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान में जीती सीरीज, 26 रन से जीता रोमांचक मुल्तान टेस्ट

PAK vs ENG 2nd Test, Pakistan vs England: मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रन से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की। पाकिस्तानी जमीं पर इंग्लैंड ने 22 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले साल 2000 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड 1-0 से अपने नाम किया था, वहीं 2005-06 में पाक जमीं पर दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज मेजबान टीम ने 2-0 से जीती थी।

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेलबाजी करते हुए पहली पारी में 10 विकेट खोकर 281 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 202 रन पर ढेर हो गई। इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में ऑलआउट होकर 275 रन बनाए। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को जहां जीत के लिए 157 रन तो इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार थी। अंत में स्टोक्स एंड कंपनी ने 6 विकेट चटकाकर 26 रन से मुकाबले को जीत लिया।

 

अबरार ने चटकाए 7 विकेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने बेन डकेट के 63 और ओली पोप के 60 रन की बदौलत पहली पारी में 281-10 रन बनाए। मार्क वुड 36 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे अबरार अहमद ने 7 और जाहिद महमूद ने 3 विकेट चटकाए। 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 202 रन पर ही ढेर हो गई। मैन इन ग्रीन की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 75 और सऊद शकील ने 63 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 4, मार्क वुड-जो रूट ने 2-2 और जेम्स एंडरसन-ओली रॉबिन्स ने 1-1 विकेट चटकाया।

पाकिस्तान को चाहिए थे 355 रन

पहली पारी में 79 रनों की बढ़त बना चुकी इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 275-10 रन बनाए। सालमी बल्लेबाज बेन डकेट ने 98 गेंदों पर 79 और हैरी ब्रुक ने 149 गेंदों पर 108 रन की शतकीय पारी खेली। इनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन बनाए। मैन इन ग्रीन की ओर से दूसरी पारी में अबरार अहमद ने 4, जाहिद महमूद ने 3 और मोहम्मद नवाज ने 1 विकेट चटकाया। जीत के लिए पाकिस्तान को जहां 355 रन चाहिए थे तो वहीं इंग्लैंड को 10 विकेट।

 

सीरीज अपने नाम की

मुकाबले के तीसरे दिन स्टंप तक पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे। फहीम अशरफ 3 और सऊद शकील 54 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। चौथे दिन मेजबान पाकिस्तान को जीत के लिए जहां 157 रन चाहिए थे तो वहीं मेहमान इंग्लैंड को 6 विकेट। लंच तक बाबर आजम एंड कंपनी का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 291 रन था, उन्होंने जीत के लिए जहां 64 रन चाहिए थे तो वहीं स्टोक्स एंड कंपनी को 3 विकेट।

लेकिन इंग्लिश गेंदबाजों ने 3 विकेट चटका दिए और दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम की। पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में सऊद शकील ने 94 और इमाम उल हक ने 60 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 4, जेम्स एंडरसन-ओली रॉबिन्सन ने 2-2 और जैक लीच-जो रूट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), विल जैक, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन। 
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद।

ये भी पढ़ें: मुल्तान टेस्ट में बाबर आजम के साथ हुई बदतमीजी, फैंस ने 'जिम्बाबर.. जिम्बाबर' कहकर उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल

Latest Stories