धोनी और सीएसके की नई जुगलबंदी, भारत को भविष्य में होगा लाभ

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) और उनकी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को एक उपहार दिया है। इन्होंने मिलकर तमिलनाडु के होसुर (Hosur) में एक एकेडमी की स्थापना की है। इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की निखारना है। 

author-image
By puneet sharma
धोनी और सीएसके की नई जुगलबंदी, भारत को भविष्य में होगा लाभ
New Update

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) और उनकी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को एक उपहार दिया है। इन्होंने मिलकर तमिलनाडु के होसुर (Hosur) में एक एकेडमी की स्थापना की है। इसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं की निखारना है। 

माही के स्वामित्व वाली फ्रेंचाईजी एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल के अंतर्गत आने वाली इस एकेडमी का नाम सुपर किंग्स एकेडमी होगा। एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल की ये तीसरी एकेडमी होगी, इससे पहले इसकी एकेडमी चेन्नई और सेलम में भी शुरू की जा चुकी हैं। 

इस अवसर पर धोनी ने क्या कहा 

publive-image

इस एकेडमी के उद्घाटन के अवसर पर धोनी ने कहा कि स्कूल टाइम बच्चों की प्रतिभा निखारने का सबसे अच्छा अवसर होता है। बच्चों के चरित्र का विकास यहीं होता है, वो बड़ों का और शिक्षकों का सम्मान करना सीखते हैं। हमें इस वक्त का सदुपयोग करना चाहिए। ये समय कभी वापस नहीं आता, सिर्फ इस वक्त की यादें ही आती हैं, जो हमारे साथ लंबे समय तक रहती हैं। 

सीएसके के सीईओ विश्वनाथन ने क्या कहा

सीएसके के सीईओ (CEO) के एस विश्वनाथन ने कहा कि धोनी (MS Dhoni) हमेशा से खेल को वापस देना चाहते हैं, जो उन्हें मिला है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अपने अनुभव को साझा करने और क्रिकेटरों की आने वाली पीढ़ी को तैयार करने का एक शानदार अवसर है। हम इस साल जूनियर सुपर किंग्स को भी फिर से लॉन्च करेंगे। सुपर किंग्स अकादमी और जूनियर सुपर किंग्स जैसी पहल से पूरे तमिलनाडु में अधिक प्रतिभाओं को खोजने में हमें मदद मिलेगी।

publive-image

क्या है इस एकेडमी की विशेषताएं 

सीएसके की इस एकेडमी में अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं तो होंगी ही, साथ ही इसके अलावा इस एकेडमी में कुल मिला कर 8 पिचें होंगी। इसके अलावा इस एकेडमी में अभ्यास करने के लिए टर्फ होगी। होसुर स्थित इस सुपर किंग्स एकेडमी में मैच खेलने के लिए विकेट भी टर्फ विकेट होंगे। 

#MS Dhoni #IPL #csk #India Cricket #team india
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe