IND vs NZ 3rd ODI: क्या आखिरी वनडे में भी बारिश ढाएगी सितम, जानें बुधवार को कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च का मौसम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
IND vs NZ 3rd ODI: क्या आखिरी वनडे में भी बारिश ढाएगी सितम, जानें बुधवार को कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च का मौसम

IND vs NZ 3rd ODI, New Zealand, Christchurch Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:30 बजे होगा। सीरीज का पहला वनडे मेजबान न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत लिया था, वहीं दूसरा वनडे बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में दोपहर में बारिश हो सकती है। ऐसे में आखिरी वनडे भी बारिश से प्रभावित हो सकता है।

publive-image

तीसरे वनडे में भी बारिश के आसार

क्राइस्टचर्च में बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा। सुबह मौसम साफ रहेगा लेकिन दोपहर में 76 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। मौसम वेबसाइट Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक 30 नवंबर को 87 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। करीब 4 घंटे बारिश हो सकती है।

6.2 एमएम बारिश के आसार हैं। ऐसे में आखिरी मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है। वहीं हेगले ओवल की पिच की बात करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी काफी मदद मिलेगी। पिच काफी सख्त है और तेज गेंदबाज नई गेंद से यहां कहर बरपा सकते हैं। टीम इंडिया ने अब तक यहां कोई वनडे नहीं खेला है। 

publive-image

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, फिन एलेन, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, एडम मिलने, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: खतरे में कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड, बस 1 विकेट लेते ही पूर्व भारतीय दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे टिम साउदी

Latest Stories