"स्पोर्ट्स यारी" के सवाल पर बोले कप्तान रोहित शर्मा, प्लेयर्स को उनका रोल पता है

टीम इंडिया का मिशन टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है, कल यानी 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी, इसके पहले मुकाबले में कल दो मैच खेले जाने हैं, पहला मुकाबला ग्रुप ए में

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
"स्पोर्ट्स यारी" के सवाल पर बोले कप्तान रोहित शर्मा, प्लेयर्स को उनका रोल पता है

टीम इंडिया का मिशन टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है, कल यानी 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी, इसके पहले मुकाबले में कल दो मैच खेले जाने हैं, पहला मुकाबला ग्रुप ए में श्रीलंका बनाम नामीबिया के बीच और दूसरा यूएई बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा.

भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ खेलकर अपने इस टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी, इस वर्ल्ड कप का सुपर 12 स्टेज मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है,  इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जाएगा.

"स्पोर्ट्स यारी" के सवाल पर जाने रोहित शर्मा ने क्या कहा

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले जब सभी देशों के कप्तान का जमावड़ा लगा तब वहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे, जिनसे "स्पोर्ट्स यारी" के सीईओ सुशांत मेहता जी ने जब रोहित शर्मा से पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर पूछा तो रोहित ने कहा,

"खेलने वालो को आईडिया दे रखा है, प्लेयर्स को प्लेइंग 11 बता दिया गया है, आगे रोहित शर्मा ने कहा, टीम के सभी खिलाड़ियों को पता रहता है कि हमारा रोल क्या है, हमारी टीम अपनी प्लेइंग 11 को लेकर पूरी तरह से सेटल्ड है, और हम ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे हैं."

प्लेयर्स की इंजरी पर हुई सवाल तो रोहित ने कहा 

publive-image

"स्पोर्ट्स यारी" के सीईओ सुशांत मेहता जी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर सवाल पूछा तो इस पर रोहित ने कहा, "जब आप इतना ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं तो इंजरी हो जाती है, अभी लड़को ने अच्छा किया है लेकिन उनसे इससे भी बेस्ट निकलवाना है."

आगे भारतीय कप्तान ने कहा, "हमे उन्हें मोटीवेट करना है, खेलने वालो को मैंने आईडिया दे रखा है, मै लास्ट मिनट इनफार्मेशन पर ज्यादा बिलीव नहीं करता हूं, हमारा सब कुछ प्री प्लांड है."
 

Latest Stories