'MS Dhoni के रहते कोई और नहीं संभाल सकता टीम की कमान', CSK की कप्तानी पर पूर्व स्पिनर का बड़ा बयान

आईपीएल 2023 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। बीती शाम सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। इस बात में कोई शक नहीं है कि अपकमिंग आईपीएल सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी  MS Dhoni

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'MS Dhoni के रहते कोई और नहीं संभाल सकता टीम की कमान', CSK की कप्तानी पर पूर्व स्पिनर का बड़ा बयान

आईपीएल 2023 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। बीती शाम सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन व रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। इस बात में कोई शक नहीं है कि अपकमिंग आईपीएल सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी  MS Dhoni करने वाले हैं। खुद फ्रेंचाइजी के CEO भी इस बात का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि अब पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है कि, जब तक वह CSK में हैं, तब तक टीम कोई और कप्तान नहीं हो सकता है। 

धोनी के रहते नहीं बदलेगा कप्तान

publive-image

साल 2008 में जब सभी फ्रेंचाइजियां ऑक्शन से पहले अपने-अपने राज्य के खिलाड़ियों को खरीदकर उन्हें कप्तान बना रही थी, तब चेन्नई सुपर किंग्स ने  MS Dhoni को टीम की कमान सौंपी। फिर तो माही मानो चेन्नई के ही होकर रह गए। CSK की गिनती आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में होती है और वह टीम को 4 ट्रॉफी जिता चुके हैं। पिछले सीजन रवींद्र जडेजा को CSK की कमान सौंपी गई थी, लेकिन टीम लगातार मैच हारने लगी, जिसके बाद जड्डू ने बीच सीजन कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। तब एक बार फिर  MS Dhoni ने टीम की कप्तानी संभाली। अब भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा, 

"जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, कोई और टीम का कप्तान नहीं हो सकता। यह पिछले साल और अधिक स्पष्ट हो गया। यह कहने के बाद, अगर आपने मुझसे एक साल पहले ये सवाल पूछा होता, तो मेरा जवाब अलग होता।"

ये भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी की चेन्नई ने ब्रावो समेत 8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, कई बड़े नाम शामिल

CSK तलाशेगी नया कप्तान

publive-image

MS Dhoni 41 साल के हो चुके हैं। ऐसे में संभव है कि माही का ये CSK के लिए आखिरी साल हो। इतना ही नहीं हाल ही में रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर आई थी कि धोनी आईपीएल 2023 के बाद संन्यास लेकर भारतीय कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकते हैं। इसलिए प्रज्ञान ओझा का मानना है कि यदि ये MS Dhoni का आखिरी साल है, तो यकीनन CSK नए कप्तान की तलाश करेगी। ओझा ने कहा, 

"आपने मुझसे एक साल पहले पूछा था, मैंने सोचा, शायद केन विलियमसन लेकिन मैं सीएसके के बारे में जो कुछ भी जानता हूं अगर यह एमएस धोनी का आखिरी साल है, तो वह कप्तानी को एक ऐसे व्यक्ति को देना चाहेंगे जो अगले 5-6 साल तक इस भूमिका को निभा सके और टीम में स्थिरता लाए। सीएसके एक ऐसी टीम है जो बहुत सारे बदलावों में विश्वास नहीं करती है और इसलिए एक लंबी अवधि के कप्तान की तलाश करेगी।"

इस बात की कम ही उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी रवींद्र जडेजा को दोबारा कप्तान बनाए। CSK ने ऑक्शन से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उनके पर्स में 20.45 करोड़ रुपये हैं। ऐसे में संभव है कि थिंक टैंक ऑक्शन में से कप्तानी विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी पर दांव लगाएं। 

ये भी पढ़ें- 'सब ठीक है...', CSK में रिटेन किए जाने के बाद सामने आया सर जडेजा का रिएक्शन, धोनी संग शेयर किया पोस्ट

Latest Stories