/sportsyaari/media/post_banners/qp97i0oMcoEviUecKFB1.png)
आईपीएल की तर्ज पर वेस्टइंडीज में हर साल आयोजित होने वाली 'कैरेबियन प्रीमियर लीग' (CPL) इस 10वें सीजन में अब अपने समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है, 30 अक्टूबर 2022 को इसका फाइनल मैच गुयाना में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक 1 अक्टूबर सुबह 4 बजे से शुरू होगा.
अब तक हुए 'सीपीएल' (CPL) टूर्नामेंट के विजेताओं की बात करे तो इनमे सबसे ज्यादा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान की टीम 'ट्रिनबागों नाईट राइडर्स' (Trinbago Knight Riders) ने 4 बार, जमैका तलावाह (Jamaica Tallawahs) ने 2 बार, बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) ने 2 बार और डिफेंडिंग चैंपियन सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीयट (St Kitts and Nevis Patriots) ने 1 बार 'सीपीएल' (CPL) का ख़िताब जीता है.
फाइनल में भिड़ेंगे 'बारबाडोस रॉयल्स' से 'जमैका तलावाह'
'सीपीएल' (CPL) 2022 के 2 फाइनलिस्ट का नाम तय हो चुका है, जिनमें 'बारबाडोस रॉयल्स' का सामना 'जमैका तलावाह' से होने जा रहा है, इस सीजन 'बारबाडोस रॉयल्स' 10 मैच में से 8 मैच जीत कर टेबल टॉपर बनी हुई है, तो वहीं 'जमैका तलावाह' की टीम ने 10 मैच में से 4 में जीत दर्ज की हुई है और 5 में हार, 1 मैच बेनतीजा रहा था.
इस टूर्नामेंट में 30 लीग मैच के साथ फाइनल को मिला दे तो कुल 34 मुकाबले खेले जाने हैं, अगर बात करें तो 'बारबाडोस रॉयल्स' और 'जमैका तलावाह' दोनों टीमों ने 2-2 बार इस ख़िताब पर अपना कब्ज़ा किया है. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 पर किया जा रहा है.
कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :
'जमैका तलावाह' (Jamaica Tallawahs) की स्क्वाड :
रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, केन्नर लुईस (विकेट कीपर), शामरह ब्रुक्स, रेमन रीफर, मोहम्मद नबी, फेबियन एलन, संदीप लामीछाने, इमाद वसीम, क्रिस ग्रीन, मोहम्मद आमिर, निकोलस गोर्डन, कर्क मकेंजी, शामर स्प्रिंगर, आमिर जंगू, मिगल प्रिटोरियस, जोशुआ जेम्स, जेमी मर्चेंट.
'बारबाडोस रॉयल्स' (Barbados Royals) की स्क्वाड :
काईल मायर्स (कप्तान), रखीम कॉर्नवाल, हैरी टेक्टर, जेसन होल्डर, आजम खान, नजीबुल्लाह जादरान, डेवोन थॉमस (विकेट कीपर), मुजीब उर रहमान, ओबेद मकॉय, हेडन वाल्श, रेमन सिमंड्स, कोर्बिन बोश्च, ओशेन थॉमस, नईम यंग, टेडी बिशप, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ बिशप.
नोट : पहले इस टीम का कप्तान डेविड मिलर को बनाया गया था, उनके साथ क़्विंटन डी कॉक भी इसी टीम का हिस्सा थे, लेकिन भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज की वजह से दोनों को यह टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा.