BBL Final: पर्थ स्कॉचर्स ने 5वीं बार जमाया खिताब पर कब्जा, रोमांचक मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से दी मात

बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को पर्थ में ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
BBL Final: पर्थ स्कॉचर्स ने 5वीं बार जमाया खिताब पर कब्जा, रोमांचक मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से दी मात

Perth Scorchers, Brisbane Heat, BBL Final: बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को पर्थ में ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉचर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में पर्थ स्कॉचर्स ने आखिरी ओवर में 177 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। बिग बैश लीग में यह उनकी 5वीं और लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले पर्थ स्कॉचर्स ने 2021-22 में, 2016-17 में, 2014-15 में और 2013-14 में खिताब अपने नाम किया था। तूफानी अर्धशतक के लिए कप्तान एश्टन टर्नर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

नहीं चला कप्तान का बल्ला

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा। जोश ब्राउन 12 गेंदों पर 25 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद सैम हेजलेट और नाथन मैकस्वीनी के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। 13वें ओवर की पहली गेंद पर टीम का दूसरा विकेट गिरा। सैम हेजलेट 30 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर टीम का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान जिमी पीरसन 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए।

19वें ओवर में गिरे 2 विकेट

15वें ओवर की चौथी गेंद पर हीट का चौथा विकेट गिरा। नाथन मैकस्वीनी ने 37 गेंदों पर 41 रन बनाए। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम का एक और विकेट गिरा। मैक्स ब्रायंट ने 14 गेंदों पर 31 रन बनाए। अगली ही गेंद पर माइकल नेसर खाता खेले बिना ही पवेलियन लौट गए। 20वें ओवर की 5वें गेंद पर ब्रिस्बेन हीट को 7वां झटका लगा। जेम्स बाजले ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए। सैम हैन 16 गेंदों पर 21 और जेवियर बार्टलेट 1 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। पर्थ स्कॉचर्स की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ और मैथ्यू केली ने 2-2 विकेट वहीं डेविड पायने, आरोन हार्डी, एंड्रयू टाय ने 1-1 सफलता अपने नाम की।

 

पर्थ स्कॉचर्स की खराब शुरुआत

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉचर्स को 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा। स्टीफन एस्किनाजी 19 गेंदों पर 21 के स्कोर पर रन आउट हुए। 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम को दूसरा झटका लगा। कैमरन बैनक्रॉफ्ट 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर कैच आउट हुए। 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर पर्थ स्कॉचर्स का तीसरा विकेट गिरा। आरोन हार्डी ने 13 गेंदों पर 17 रन बनाए। 

कप्तान ने जड़ी फिफ्टी

17वें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम का चौथा विकेट गिरा। विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस ने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर पर्थ स्कॉचर्स को एक और झटका लगा। कप्तान एश्टन टर्नर ने 53 के स्कोर पर रन आउट हुए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया। निक हॉब्सन 7 गेंदों पर 18 और कूपर कोनोली 11 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रिस्बेन हीट की ओर से जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन और मैथ्यू कुह्नमैन ने 1-1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट के नए बॉस बने एंड्रयू टाई, BBL फाइनल में रचा इतिहास; राशिद-मलिंगा को पीछे छोड़ा

Latest Stories