Babar Azam Birthday: 28 के हुए बाबर आजम, 15 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे; Watch Video

ऑस्ट्रेलिया में रविवार, 16 अक्टूबर से टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट में सबसे पहले क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा।

author-image
By Rajat Gupta
Babar Azam Birthday: 28 के हुए बाबर आजम, 15 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे; Watch Video

Babar Azam Birthday, Babar Azam, T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में रविवार, 16 अक्टूबर से टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट में सबसे पहले क्वालिफायर राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग में श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा। वहीं 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मैच शुरू होंगे। टी20 क्रिकेट का यह महाकुंभ शुरू होने से पहले आज सभी 16 टीमों के कप्तानों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसके बाद सभी कप्तानों ने फोटो भी क्लिक कराईं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने सेल्फी भी ली, जिसे आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

बाबर का बर्थडे मनाया

publive-image

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सभी कप्तानों ने पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम का 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। फिंच बाबर के लिए केक लेकर पहुंचे थे। 15 कप्तानों की मौजूदगी में पाक कप्तान ने केक काटा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बाबार ने एक और केक काटा। इस दौरान भी लगभग सभी टीमों के कप्तान उनके साथ नजर आए। इस केक को मैदान की थीम पर बनाया गया था। हरे रंग के इस केक पर विकेट और पिच भी बनी हुई थी। केक काटने के बाद आजम अन्य कप्तान के साथ बातचीत करते नजर आए, इस दौरान वह काफी खुश लग रहे थे।

बाबर-रोहित करते हैं ये बात

publive-image

टी20 विश्वकप में पाकिस्तान टीम अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर अपडेट दिया। इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव को टीम के लिए एक्स फैक्टर बताया। हिटमैन ने बताया कि वह जब बाबर आजम से मिलते हैं तो किन चीजों पर बात करते हैं। रोहित ने बताया कि वह वह हमेशा बाबर से पूछते हैं कि वह आगे कौन सी कार खरीदने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विश्वकप में हम जसप्रीत बुमराह को काफी मिस करेंगे। 

 

नवीनतम कहानियां