BREAKING : एशिया कप से रविन्द्र जडेजा हुए बाहर, घुटने की चोट ने बढाई टीम इंडिया की मुश्किलें

टीम इंडिया इस वक़्त यूएई में एशिया कप 2022 का ख़िताब अपने नाम करने के लिए जी जान से मेहनत करने में लगी हुई है, इसी दौरान भारतीय टीम के लिए एक बड़ी और बुड़ी खबर दुबई से सामने आ रही है,

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
BREAKING : एशिया कप से रविन्द्र जडेजा हुए बाहर, घुटने की चोट ने बढाई टीम इंडिया की मुश्किलें

टीम इंडिया इस वक़्त यूएई में एशिया कप 2022 का ख़िताब अपने नाम करने के लिए जी जान से मेहनत करने में लगी हुई है, इसी दौरान भारतीय टीम के लिए एक बड़ी बुरी  खबर दुबई से सामने आ रही है, आपको बता दे टीम इंडिया इस एशिया कप में अपने दोनों मुकाबले पाकिस्तान और हांगकांग से जीत कर अपने ग्रुप में टॉप पर है.

अब अगर 2 सितम्बर को होने वाले पाकिस्तान और हांगकांग मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल कर लेती है, तो रविवार 4 सितम्बर को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हमे रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

रविन्द्र जडेजा चोट के चलते हुए एशिया कप से बाहर

publive-image

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि भारत के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा अपनी दाएं घुटने में चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर अब स्क्वाड में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.

रविन्द्र जडेजा की इस चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ा दी है, क्योंकि जडेजा इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं, जिससे टीम इंडिया को एशिया कप में तो उनकी कमी खलेगी ही साथ ही अब टी-20 वर्ल्ड कप भी ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में सभी यही दुआ करेंगे की जडेजा जल्दी इस इंजरी से उबर कर बाहर निकल आए.

एशिया कप का बचा हुआ कार्यक्रम इस प्रकार है 

publive-image

27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (दुबई) - अफ़ग़ानिस्तान विजेता

28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई) - भारत विजेता

30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (शारजाह) - अफ़ग़ानिस्तान विजेता

31 अगस्त: भारत बनाम हांगकांग (दुबई) - भारत विजेता

1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई) - श्रीलंका विजेता

2 सितंबर : पाकिस्तान बनाम हांगकांग (शारजाह) - नतीजे आना अभी बाकी है 

सुपर 4 राउंड 

3 सितंबर: बी1 - अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्रीलंका - बी2 (शारजाह)

4 सितंबर: ए1 - भारत बनाम ए2 (दुबई)

6 सितंबर : ए1 - भारत बनाम श्रीलंका - बी1 (दुबई)

7 सितंबर: ए2 बनाम अफ़ग़ानिस्तान - बी1 (दुबई)

8 सितंबर: ए1 - भारत बनाम श्रीलंका - बी2 (दुबई)

9 सितंबर: बी 2 - श्रीलंका बनाम ए 2 (दुबई)

11 सितंबर: फाइनल (दुबई)

एशिया कप के लिए भारत की स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, युज्वेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

वहीं 2 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में रखा गया है : श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर

Latest Stories