BCCI की रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग आज, T20 WC में टीम इंडिया के प्रदर्शन का लिया जाएगा हिसाब

टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। नतीजतन भारत को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के हेडकोच के साथ एक रिव्यू मीटिंग करने जा रहा है।

author-image
By Rajat Gupta
BCCI की रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग आज, T20 WC में टीम इंडिया के प्रदर्शन का लिया जाएगा हिसाब

BCCI Review Meeting, Rahul Dravid, Rohit Sharma: टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। नतीजतन भारत को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के हेडकोच के साथ एक रिव्यू मीटिंग करने जा रहा है।

इस मीटिंग में टूर्नामेंट में मैन इन ब्लू के प्रदर्शन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत ने पिछले साल अगस्त से सितंबर तक हुए एशिया कप में भी खराब प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया अंतिम चार स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय टीम को वनडे में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। 

इन मुद्दों पर हो सकती चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण बैठक में शामिल हो सकते हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी बैठक का हिस्सा बन सकते हैं। यह मीटिंग मुंबई में होगी। इसके बाद 3 जनवरी से टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया ने 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। बैठक में स्प्लिट कैप्टेंसी, स्प्लिट कोचिंग, इंजरी, वनडे विश्वकप 2023 और टी20 विश्वकप 2024 के रोडमैप पर चर्चा हो सकती है।

 

चयन समिति बर्खास्त की थी

टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद अभी तक नई सिलेक्शन कमेटी गठन नहीं हुआ है। ऐसे में शर्मा को रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई। टीम इंडिया 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे टीम की कमान जहां रोहित शर्मा तो टी20 की हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी। 

रिव्यू मीटिंग का एजेंडा

भारत के T20 WC प्रदर्शन की समीक्षा
इंजरी मैनेजमेंट
स्प्लिट कप्तानी
स्प्लिट कोचिंग
टी20 में सीनियर्स को बाहर करना

ये भी पढ़ें: Haryana: पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह पर महिला कोच ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

नवीनतम कहानियां