Australian Open 2023: जोकोविच ने नडाल के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की, फाइनल में सितसिपास को हराया

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में नोवाक जोकोविच ने दमदार वापसी की। पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में वैक्सीन विवाद के चलते नहीं खेलने वाले सर्बियाई खिलाड़ी ने इस बार खिताब जीतकर दम लिया।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
Australian Open 2023: जोकोविच ने नडाल के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की, फाइनल में सितसिपास को हराया

Australian Open 2023, Novak Djokovic vs Stefanos Tsitsipas: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में नोवाक जोकोविच ने दमदार वापसी की। पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोरोना वैक्सीन विवाद के चलते नहीं खेलने वाले सर्बियाई खिलाड़ी ने इस बार खिताब जीतकर दम लिया। पुरुष एकल के निर्णायक मुकाबले में जोकोविच ने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से मात दी।

यह जोकोविच का 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन और 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसके साथ ही उन्होंने राफेल नडाल के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। वहीं दूसरी ओर सितसिपास का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूट गया। इस जीत के साथ ही जोकोविच एटीपी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं।

 

हर बार जीता है फाइनल

35 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी इस सीजन की शुरुआत में हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे थे, हालांकि इसके बाद भी उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। वह रिकॉर्ड दसवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, इससे पहले 9 बार जब भी वह निर्णायक मुकाबले में पहुंचे, उन्होंने जीत दर्ज की। जोकोविच ने इस बार भी अपना यह रिकॉर्ड बरकरार रखा। वह 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे और जीत भी दर्ज की।

 

सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले खिलाड़ी

नोवाक जोकोविच: 10 बार (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021, 2023)
रॉय इमरसन: 6 बार (1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967)
रोजर फेडरर: 6 बार (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018)
आंद्रे अगासी: 4 बार (1995, 2000, 2001, 2003)
जैक क्रॉफोर्ड: 4 बार (1931, 1932, 1933, 1935)
केन रोसवेल: 4 बार (1953, 1955, 1971, 1972)

 

जोकोविच ने जीते 22 ग्रैंड स्लैम

जोकोविच ने अब तक 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। वह 10 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 फ्रेंच ओपन, 7 विम्बलडन और 3 यूएस ओपन जीत चुके हैं। वहीं राफेल नडाल के नाम 22 ग्रैंड स्लैम और रोजर फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम हैं।

जोकोविच के ग्रैंड स्लैम

ऑस्ट्रेलियन ओपन: 10 
विम्बलडन: 7
यूएस ओपन: 3
फ्रेंच ओपन: 2

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (पुरुष एकल)

नोवाक जोकोविच: 22
राफेल नडाल: 22
रोजर फेडरर: 20
पीट सेम्प्रास: 14

टूर्नामेंट में जोकोविच का प्रदर्शन

नोवाक जोकोविच बनाम रॉबर्टो कार्बोले बेना: 6-3, 6-4, 6-0
नोवाक जोकोविच बनाम एंजो कौआकौड: 6-1, 6-7, 6-2, 6-0
नोवाक जोकोविच बनाम ग्रिगोर दिमित्रोव: 7-6, 6-3, 6-4
नोवाक जोकोविच बनाम एलेक्स डे मिनौर: 6-2, 6-1, 6-2
नोवाक जोकोविच बनाम एंड्री रुबलेव: 6-1, 6-2, 6-4
नोवाक जोकोविच बनाम टॉमी पॉल: 7-5, 6-1, 6-2

ये भी पढ़ें: Australian Open 2023: एरीना सबैलेन्का बनी महिला वर्ग में नई चैंपियन, फाइनल में एलिना रैबकिना को दी मात

Latest Stories