वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, मैक्सवेल समेत स्टार ऑलराउंडर की हुई वापसी

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित,  मैक्सवेल समेत स्टार ऑलराउंडर की हुई वापसी

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 16 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज वेली ने भारत के दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा की। इस टीम में चोट से उबरने के बाद स्टार खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श की टीम में वापसी हो रही हैं। दोनों खिलाड़ी काफी समय से इंजर्ड थे।

ये भी पढ़ें:  दिनेश कार्तिक की मैदान पर जबरदस्त वापसी, 38 गेंदों पर जड़ दिए नाबाद 75 रन

फिट होकर टीम में लौटे  मैक्सवेल और मार्श

publive-image

भारत के खिलाफ होने वाले 3 वनडे  मैचों की सीरीज के लिए सर्जरी के बाद फिट होकर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने एक बार फिर टीम में वापसी की है। इसी तरह चोट से उबरे जोश इंग्लिश की भी स्क्वॉड में वापसी हुई है।  इसके अलावा सीन एबॉट और झाय रिचर्डसन को भी इस सीरीज में मौका दिया गया है। अपनी इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट चुके डेविड वॉर्नर को भी टीम में जगह दी गई है।

आईपीएल से पहले होने वाली इस सीरीज में कंगारू टीम को भारत दौरे पर 3 वनडे मैच खेलने हैं, ये मैच 17 मार्च से 22 मार्च के बीच खेले जाएंगे। पहला मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा, तो दूसरा मैच 19 मार्च को वाईजैग (विशाखापट्टनम) में होगा, तो वहीं तीसरा मैच 22 मार्च को चेन्नई में होगा।

ये भी पढ़ें:  IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा एक और झटका, फ्यूचर कैप्टन माने जा रहे बेन स्टोक्स अब ...

भारत के खिलाफ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड -

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, मारनस लबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा।

Latest Stories