टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित किया अपना स्क्वाड

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का रोमांच एक बार फिर दर्शकों को मिलने जा रहा है, इस साल के सितम्बर में पहले टीम इंडिया 3 टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और फिर 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित किया अपना स्क्वाड

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का रोमांच एक बार फिर दर्शकों को मिलने जा रहा है, इस साल के सितम्बर में पहले टीम इंडिया 3 टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और फिर 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों का भिड़ना लगभग तय माना जा रहा है.

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाले 3 टी-20 मैच की सीरीज और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में जो स्क्वाड उतारी थी, उसमे केवल एक बदलाव करते हुए मिचेल स्वेप्सन की जगह टिम डेविड को चुना गया है. बाकी कंगारू टीम एक बार फिर बिल्कुल उसी स्क्वाड के साथ जाती हुई नजर आ रही है. 

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से डेविड वार्नर हुए बाहर

publive-image

इसी महीने भारत दौरे पर तीन टी-20 मैच के लिए आ रहे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है, इस टीम में सबसे हैरान करने वाला फैसला ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर को आराम दिया जाना है, उनकी जगह टीम में कैमरुन ग्रीन को शामिल किया गया है. 

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड : एरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जेम्पा, कैमरुन ग्रीन. 

तीन टी-20 मैच का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है: 

20 सितम्बर - पहला टी-20, मोहाली

23 सितंबर: दूसरा टी-20, नागपुर

25 सितंबर: तीसरा टी-20, हैदराबाद

16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है टी-20 वर्ल्ड कप 

publive-image

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, जिसका सुपर 12 स्टेज मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ होना है. इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जाएगा.

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर आपको इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर दिखेंगे, वहीं पैट कमिंस टीम के उपकप्तान रहेंगे. पिछले साल भारत की मेजबानी में यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, एस्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जेम्पा, कैमरुन ग्रीन. 

Latest Stories