एशिया कप की शुरुआत होने में अब चंद घंटे शेष रह गए है, 27 अगस्त से यह टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, इसके अगले ही दिन 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मुकाबले से ये दोनों टीमें अपने-अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसी को लेकर पहले मैच में क्या होंगी भारत की प्लेइंग इलेवन और कौन सी टीम जीत की प्रबल दावेदार है, हम अपने इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से एशिया कप का यह मैच खेला जाएगा. इसका भारत में लाइव टेलीकास्ट 'स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क' कर रहा है. साथ ही इस टूर्नामेंट के सभी मैच हॉटस्टार पर भी देखे जा सकते हैं. इस बार एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में हो रहा है. इस मैच में हो सकता है भारतीय टीम 5 प्रॉपर गेंदबाज के साथ ही उतर सकती है.
एशिया कप के पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. केएल राहुल (उपकप्तान)
3. विराट कोहली
4. सूर्यकुमार यादव
5. ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
6. हार्दिक पांड्या
7. दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
8. रविन्द्र जडेजा
9. युज्वेन्द्र चहल
10. भुवनेश्वर कुमार
11. आवेश खान
जीत की प्रबल दावेदार : भारत
कुछ इस प्रकार है दोनों टीमों की स्क्वाड :
एशिया कप के लिए भारत की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युज्वेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
वहीं 3 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई में रखा गया है : श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर/कुलदीप सेन
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर ज़मान, हैदर अली, हरिस राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज़ दाहनी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन.