लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ

कल शाम 36वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग शुभारंभ हो गया। खेलों का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया कि 'जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया'। इसका उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री हर्ष भाई संघवी, भारतीय ओलम्पिक संघ के सचिव राजीव मेहता आदि उपस्थित रहे। 

author-image
By puneet sharma
New Update
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ

कल शाम 36वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग शुभारंभ हो गया। खेलों का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया कि 'जुड़ेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया'। इसका उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री हर्ष भाई संघवी, भारतीय ओलम्पिक संघ के सचिव राजीव मेहता आदि उपस्थित रहे। 

इसके अलावा इस अवसर पर नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, रवि दहिया, गगन नारंग, मीराबाई चानू आदि खिलाड़ी भी मौजूद थे। इस अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मोहित चौहान, पार्थ ओझा और शंकर महादेवन आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी। तो वहीं दूसरी ओर 750 से ज्यादा कलाकारों ने गरबा की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री ने स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। 

क्या कहा इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने

publive-image

इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का ये मंच युवाओं के लिए नए लॉंचिग पैड का काम करेगा। उन्होंने कहा कि एक दशक पहले हमारे खिलाड़ी 100 से भी कम स्पर्धाओं में भाग लेते थे, लेकिन आज 300 से भी ज्यादा स्पर्धाओं में वो भाग ले रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ये खेल की दुनिया में देश के सुनहरे भविष्य का आगाज है। 

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम, इतने युवा देश और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव। जब आयोजन इतना अद्भुत और अद्वितीय हो, तो उसकी ऊर्जा ऐसे ही असाधारण होगी। आपकी चमक एक आगाज है, खेलों की दुनिया में आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए। आप सभी को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।   

क्या हैं इस बार के राष्ट्रीय खेलों की विशेषताएं

publive-image

इस बार इन खेलों का आयोजन 7 साल के लंबे अंतराल के बाद किया गया है, पिछली बार इनका आयोजन 2015 में किया गया था। इस बार के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गुजरात में किया जा रहा है। इनका आयोजन 6 विभिन्न शहरों में किया जाएगा, ये शहर हैं अहमदाबाद, गांधीनगर, भावनगर, बडोदरा, सूरत और राजकोट। ये खेल आगामी 12 अक्टूबर तक चलेंगे। 13 दिनों तक चलने वाले इस बार के राष्ट्रीय खेलों में 36 खेल इवेंट होंगे, जिनमें 7000 खिलाड़ी भाग लेंगे। 

publive-image

इन खेलों में हॉकी, टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, रेसलिंग, वेट लिफ्टिंग, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, शूटिंग, तीरंदाजी, लॉन बॉल, टेबल टेनिस, साइकिलिंग, बास्केट बॉल, गोल्फ, जूडो, स्क्वेश, जिमनास्टिक, खो-खो, कबड्डी, नेट बॉल, रग्बी, मल्लखंभ, वॉलीबॉल, वुशु जैसे खेल तो शामिल हैं ही, साथ ही इस बार योगासन और कलारीपयट्टू जैसे खेलों को भी शामिल किया गया है।

Latest Stories