'क्रिकेट का असली 360 तो मैं ही हूं', सूर्या से अपनी तुलना पर पहली बार ABD ने तोड़ी अपनी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट टीम को काफी लंबे वक्त से अपने मिडिल आर्डर में एक विस्फोटक और ताबड़तोड़ बल्लेबाज की जरूरत थी। जिसे अब जाकर पूरा किया है सूर्यकुमार यादव ने, इस बल्लेबाज को लोग भारत का नया एबी डिविलियर्स भी कहने लगे हैं।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
'क्रिकेट का असली 360 तो मैं ही हूं', सूर्या से अपनी तुलना पर पहली बार ABD ने तोड़ी अपनी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट टीम को काफी लंबे वक्त से अपने मिडिल आर्डर में एक विस्फोटक और ताबड़तोड़ बल्लेबाज की जरूरत थी। जिसे अब जाकर पूरा किया है सूर्यकुमार यादव ने, इस बल्लेबाज को लोग भारत का नया एबी डिविलियर्स भी कहने लगे हैं।

अब एबी डिविलियर्स ने खुद भारत के इस स्टार प्लेयर पर बड़ा बयान देते हुए उसे 360 डिग्री प्लेयर बता दिया है। सूर्यकुमार इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का हिस्सा है, और कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : IND Vs ENG: सेमीफाइनल से ठीक पहले Virat Kohli की सबसे बड़ी फैन डेनियल व्हाट का ट्वीट हुआ वायरल, बोलीं....

सूर्या की तारीफ करते हुए एबीडी ने कहा..

publive-image

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारत के SKY पर बयान देते हुए कहा, "मैं सूर्यकुमार के लिए बहुत खुश हूं, वह सही मायने में 360 डिग्री प्लेयर हैं। लेकिन मैं अभी भी ओरिजिनल 360 हूं, उस निकनेम से मुझे दूर मत करो। वह बहुत लंबा सफर तय कर चुका है, मुझे उम्मीद नहीं थी की वह इतना बेहतर करेगा।"

आगे सूर्या की तारीफ में डिविलियर्स कहते हैं, "वह शुरुआत में संभल कर खेलने के बाद गेंदबाजों पर दबदबा बनाता है। उसका भविष्य शानदार है, लेकिन उसे बस लगातार अच्छा करना होगा। अगर सूर्यकुमार 5-10 साल तक लगातार क्रिकेट खेलते हैं, तब वह अपना नाम क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में दर्ज करवा पाएंगे। हां वह मेरी तरह ही खेलता है, उसे खेलते हुए देखना एक सुखद एहसास है"।

यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह मिस्ट्री गर्ल; क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा है SKY का 

publive-image

भारत की तरफ से इस टी20 वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप के 5 मैचों में अब तक 3 बेहतरीन तेज तर्रार अर्धशतक के साथ 225 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 75 का रहा है, साथ ही यह रन सूर्या ने 193.97 की स्ट्राइक रेट से बनाया है।

ABD ने साउथ अफ्रीका के लिए खेले 114 टेस्ट में 22 शतक, 228 वनडे में 25 अर्धशतक और 78 टी20 में 10 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट में इस महान बल्लेबाज के नाम 8765 रन, वन डे में 9577 रन और टी20 में 1672 रन दर्ज है।

Latest Stories