AUS Vs ENG : मैच रद्द होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच हुए निराश, कहा 'हर कोई खेलने के लिए था तैयार'

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जितने मैच अब तक हुए हैं, करीब उसके आधे मैच तो बारिश के भेंट ही चढ़ गई है। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर को बारिश में धुले इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की मैच के बाद कप्तान आरोन फिंच ने अपनी निराशा भी जताई है।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
AUS Vs ENG : मैच रद्द होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच हुए निराश, कहा 'हर कोई खेलने के लिए था तैयार'

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जितने मैच अब तक हुए हैं, करीब उसके आधे मैच तो बारिश के भेंट ही चढ़ गई है। इसी कड़ी में 28 अक्टूबर को बारिश में धुले इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की मैच के बाद कप्तान आरोन फिंच ने अपनी निराशा भी जताई है।

आपको बता दे, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच से पहले भी एक मैच जो आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच होनी थी वह भी बारिश की भेंट ही चढ़ी है मेलबर्न में आज। अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 4 मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रही है।

यह भी पढ़े : पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस फुटबॉल क्लब के डायरेक्टर बनने का किया ऐलान

मैच रद्द होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच हुए निराश

publive-image

इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए आज का मुकाबला जीतकर 2 अंक बटोरना कितना जरूरी था उसके इस टूर्नामेंट में जिंदा रहने के लिए, इस बात का अंदाजा आप मैच के बाद कप्तान फिंच की कही गई बातों से ही लगा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच आज का मुकाबला बिना टॉस के ही रद्द करना पड़ा है जिसका खामियाजा मेजबान ऑस्ट्रेलिया को भुगतना पड़ा है।

इसी पर कप्तान फिंच ने कहा, "पीछले कुछ हफ्तों से लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से आउटफील्ड भीग गई है। मैंने इस स्टेडियम में अब तक का सबसे गीला दृश्य देखा है। रन-अप से लेकर सर्कल तक का हिस्सा बहुत गीला था, खिलाड़ियों के सुरक्षा को भी ध्यान में रखना था, लेकिन जब बारिश बंद हुई उसके बाद हर कोई खेलने के लिए तैयार था, मैच नहीं होने से निराशा हुई है।"

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की हार के बाद फूटा पूर्व क्रिकेटर वकार यूनुस और मिस्बाह-उल-हक का गुस्सा, बताए हार के जिम्मेदार

कुछ ऐसा है ग्रुप 1 का हाल

ग्रुप 1 के दो अहम मुकाबले आज बारिश के कारण नहीं खेले जा सके। ग्रुप में अभी न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर हैं, उन्होंने 2 मैच में से 1 जीता है और 1 बेनतीजा रहा है। न्यूजीलैंड के 3 अंक हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिन्होंने 3 में से 1 मैच जीता है, 1 हारा है और 1 बेनतीजा रहा है। इंग्लिश टीम के भी 3 अंक हैं। तीसरे पायदान पर आयरलैंड है जिसने 3 में से 1 मैच जीता है, 1 हारा है और 1 बेनतीजा रहा है। 

आयरिश टीम के 3 अंक हैं। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया ने भी 3 में से 1 मैच जीता है, 1 हारा है और 1 बेनतीजा रहा है। मेजबान टीम के भी 3 अंक हैं। ग्रुप 1 में पांचवें नंबर पर श्रीलंका है जिन्होंने अब तक 2 में से 1 मैच जीता है और 1 हारा है। लंका टीम के अभी 2 अंक हैं। इस ग्रुप में आखिरी पायदान पर अफगानिस्तान है जिसने 3 में से 1 मैच हारा है और 2 बेनतीजा रहे हैं। अफगान टीम के पॉइंट्स टेबल में 2 अंक हैं।

Latest Stories