आईपीएल में 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाले 5 बल्लेबाज

आईपीएल में अब तक पांच ऐसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी रहे हैं, जो 99 रन के अशुभ आंकड़ें पर आउट होकर इस दुःख का अहसास कर चुके हैं. 3 खिलाड़ी 99 पर नाबाद भी रहे हैं

author-image
By admin
New Update
आईपीएल में 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाले 5 बल्लेबाज

बल्लेबाज के लिए सबसे सुखद अहसास 100 रन बनाने का होता है और यह शतक आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में आये, तो खिलाड़ी की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. हालांकि कई बार बल्लेबाज दुर्भाग्यशाली होते हैं और 99 रन के स्कोर पर ही आउट हो जाते हैं. शतक से सिर्फ 1 रन से चूकना बल्लेबाजों के लिए काफी दुखदायी होता है. 

आईपीएल में अब तक पांच ऐसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी रहे हैं, जो 99 रन के अशुभ आंकड़ें पर आउट होकर इस दुःख का अहसास कर चुके हैं. आज हम भी आपको अपने इस खास लेख में आईपीएल इतिहास के उन 5 बल्लेबाजों का नाम बताएंगे, जो 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. बता दें कि कुल 8 बल्लेबाज आईपीएल में 99 रन के स्कोर पर रुके हैं, लेकिन इसमें से 3 खिलाड़ी 99 रन पर नाबाद थे. 

ऋतुराज गायकवाड़

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का नाम आईपीएल में 99 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हैं. 1 मई 2022 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए शानदार 182 रन की साझेदारी की, जिसके बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन तक पहुंच पाई. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुक़ाबले को 13 रनों से जीत लिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मुक़ाबले में 57 गेंदों में 99 रन की शानदार पारी खेलने के बाद टी नटराजन की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को एक आसान सा कैच थमा बैठे. अपनी इस पारी के दौरान गायकवाड़ ने 6 चौके और 6 छक्के जड़े थे. भले ही ऋतुराज 99 रन के अशुभ आंकड़ें पर आउट हो गए हो, लेकिन अपनी पारी से उन्होंने चेन्नई फैंस का दिल जीत लिया था. 

विराट कोहली 

publive-image

विराट कोहली आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे, जो 99 रन के अशुभ आंकड़े पर आउट हुआ था. दरअसल, 10 मई 2013 को एक मुकाबला आरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी, 32 रन पर टीम अपने 2 विकेट खो चुकी थी, लेकिन ऐसे मौके पर विराट कोहली ने एक छोर से कई शानदार शॉट्स लगाए और 58 गेंद पर 99 रन की एक बेहतरीन पारी खेली थी. 

विराट कोहली ने इस मुकाबले में 10 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए थे. वह इस मुकाबले में 99 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए थे. हालांकि विराट ने अपनी बेहतरीन पारी के दम पर आरसीबी को निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन तक पहुंचा दिया था. 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना पाई और मुकाबला विराट कोहली की टीम ने 4 रन के अंतर से जीत लिया था.

पृथ्वी शॉ 

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी आईपीएल में 99 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे. 28 सितंबर 2020 को एक मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की और 99 रन बना डाले थे. 55 गेंद की अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे. वह 99 रन के स्कोर पर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद में दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे थे. 

पृथ्वी शॉ की पारी का नतीजा था कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाने में कामयाब हो गई और मैच टाई हो गया. सुपर ओवर में इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीत लिया था. पृथ्वी शॉ को उनकी इस शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' के खिताब से भी नवाजा गया. 

ईशान किशन 

publive-image

28 सितंबर 2020 को एक मुकाबला मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था. 

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 39 रन के भीतर अपने 3 विकेट खो चुकी थी. हालांकि ऐसे समय पर ईशान किशन ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मात्र 58 गेंद पर 2 चौके और 9 छक्कों की मदद से 99 रन की एक शानदार पारी खेल डाली. जब वह अपने शतक से मात्र 1 रन दूर थे, तो इसरु उदाना की गेंद पर देवदत्त पड्डीकल को कैच थमा बैठे थे. 

ईशान किशन की इस पारी के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन तक पहुंच गई और यह मुकाबला टाई हो गया था. हालांकि सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हार मिल गई थी. भले ही मैच आरसीबी ने जीता हो, लेकिन क्रिकेट फैंस का दिल इस मुकाबले में ईशान किशन ने जीत लिया था. 

क्रिस गेल 

publive-image

क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. इन्होने कुल 6 शतक इस लोकप्रिय टी-20 लीग में लगाए थे. हालांकि यूनिवर्सल बॉस इस लीग में एक बार 99 रन के स्कोर पर नाबाद रहे हैं और एक बार 99 रन के स्कोर पर आउट भी हो चुके हैं. 

30 अक्टूबर 2020 को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन का बड़ा स्कोर बना डाला था. क्रिस गेल को 99 रन के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया था. 

इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी 99 रन की पारी के दौरान 63 गेंद का सामना किया था और 6 चौके व 8 छक्के लगाए थे. हालांकि गेल की शानदार पारी के बावजूद पंजाब को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान ने 186 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. 

 

Latest Stories