'मौका नहीं दोगे तो क्या मैं घर पर रन बनाऊंगा'  पाकिस्तानी खिलाड़ी ने फिर निकाली पीसीबी पर भड़ास

पाकिस्तान क्रिकेट और पाकिस्तानी क्रिकेटर आए दिन किसी न किसी कारण आपस में टकराते रहते है, अहमद शहजाद को ही देख लीजिए पिछले कुछ समय से खुलकर पीसीबी पर अपनी भड़ास निकाल रहे है,

author-image
By Shubhendu pandey
New Update
'मौका नहीं दोगे तो क्या मैं घर पर रन बनाऊंगा'  पाकिस्तानी खिलाड़ी ने फिर निकाली पीसीबी पर भड़ास

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेटर आए दिन किसी न किसी कारण आपस में टकराते रहते है, अहमद शहजाद को ही देख लीजिए पिछले कुछ समय से खुलकर पीसीबी पर अपनी भड़ास निकाल रहे है, पिछले महीने ही उन्होंने अपने करियर को खराब करने को लेकर मैनेजमेंट, कोचिंग स्टाफ और पूर्व कोचों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. अब फिर से शहजाद ने PCB पर हमला बोला है..इस बार तो शहजाद को अफरीदी का साथ भी मिला है..

मेरी वजह से शहजाद बाहर

publive-image

अहमद शहजाद और शाहीद अफरीदी पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर जुड़े थे, इस दौरान अफरीदी ने शहजाद को लेकर पीसीबी के बारे में कहा..

'अहमद शहजाद को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरे करीब थे और मैंने उनका काफी समर्थन किया. मैंने उसे कई मौके दिए लेकिन कप्तान के रूप में मेरे जाने के बाद, यह अहमद के लिए एक नकारात्मक बिंदु बन गया.लोगों ने सोचा कि वह मेरा पसंदीदा था'

साथ ही अफरीदी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'मैंने उनका समर्थन किया क्योंकि मुझे उस समय पाकिस्तान में उनके जैसा सलामी बल्लेबाज नहीं मिला था. वह भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था'

घर पर रन बनाऊ?

publive-image

अहमद शहजाद ने शो पर अफरीदी को जवाब देते हुए कहा, 'शाहिद भाई जो कुछ भी कहते हैं, मै वहीं करता हूं. मैं हमेशा उन्हें अपना बड़ा भाई मानता हूं और जब वह कप्तान थे तब भी ऐसा ही होता था'  

PCB पर निशाना साधते हुए शहजाद ने कहा कि, 'मुझे रन बनाने के लिए जरूरी प्लेटफॉर्म नहीं दिए गए. क्या वे चाहते हैं कि मैं अपने घर पर रन बनाऊं?'

अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 ODI और 59 T20I मुकाबले खेले हैं, 2019 के बाद से शहजाद को पाकिस्तान टीम में नहीं मिला है मौका.

विराट से तुलना

publive-image

अहमद शहजाद, की एक समय तुलना विराट कोहली से होती थी, बात सिर्फ शक्ल की नहीं थी, कुछ रिकॉर्ड भी जबरदस्त थे, पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेट टीम में जब अहमद शहजाद ने ओपनिंग शुरू की थी तो 13 टेस्ट मैचों के बाद शहजाद का रिकॉर्ड 40.91 की औसत से 982 रन था. इसमें उनके नाम तीन शतक भी शामिल थे.

वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने इतने ही टेस्ट मैचों में 35.81 की औसत से 788 रन बनाए थे, जिनमें दो शतक भी शामिल थे. उस दौरान शहजाद का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और बाबर आजम से भी बेहतर था. लेकिन इसके बाद शहजाद का करियर फ्लॉप होता गया और विराट के रिकॉर्ड आसमान की तरफ बढ़ते चले गए.

Latest Stories