IPL 2024 : KKR, RR का प्लेऑफ पक्का, अब 4 टीमों के बीच होगी लड़ाई

इस समय प्लेऑफ़ की रेस में 4 टीमें ऐसी हैं, जो आपस में लड़ रही है पर  इनमे से सिर्फ 2 में ही टीम ऐसी होगी जो प्लेऑफ़ में जा पाएगी | क्योंकि 2 स्पॉट तो पहले से ही RR और KKR ने लगभग पक्के कर लिए हैं | 

author-image
By Priyanshu navani
New Update
ddd
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 

केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हराकार प्लेऑफ़ के लिए लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है, और ऐसा लग रहा है कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आराम से प्लेऑफ़ में पहुंच जाएंगे। मतलब इस केस में प्लेऑफ़ के लिए सिर्फ 2 स्पॉट खाली है | इस समय प्लेऑफ़ की रेस में 4 टीमें ऐसी हैं, जो आपस में लड़ रही है पर  इनमे से सिर्फ 2 में ही टीम ऐसी होगी जो प्लेऑफ़ में जा पाएगी | क्योंकि 2 स्पॉट तो पहले से ही RR और KKR ने लगभग पक्के कर लिए हैं | 

LSG और SRH रेस में सबसे आगे

इस समय प्लेऑफ़ की रेस में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के अलावा सबसे आगे है एसआरएच और लखनऊ सुपरजायंट्स | LSG, IPL 2024 अंक तालिका पर तीसरे नंबर पर है और अब तक इनहोन आईपीएल 2024 में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है, और इनको क्वालिफाई करने के लिए अपने बचे हुए मैचों में सिर्फ 2 मैच और जीतने हैं | और साथ ही में SRH भी पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है,  और उनको भी अगर प्लेऑफ़ में पहुंचना है, तो इन्हें भी अपने बचे हुए मैचों में से 2 मैच जीतने हैं |

CSK, DC के लिए प्लेऑफ़ जाना मुश्किल, पर नामुमकिन नहीं

CSK पंजाब से मैच हारकर प्लेऑफ़ की रेस में थोड़ा सा पीछे हो गई है, और साथ ही दिल्ली ने भी केकेआर से हारकर अपने लिए मामला बहुत ज्यादा मुश्किल कर लिया है | पर अब अगर दिल्ली या सीएसके को प्लेऑफ में जाना है तो इनके लिए सबसे अच्छा मौका तब ही बनेगा जब ये दोनो टीमें अपने बचे हुए सारे मैच जीतेंगी और वो भी अच्छे मार्जिन से | सीएसके अगर यहां से सारे मैच जीत ती है तो वो 18 प्वाइंट तक पहुंच सकती है, पर दिल्ली सारे मैच जीत कर भी 16 अंक पर ही पाहुंच पाएगी, और साथ ही में उन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर करना पड़ेगा | अब देखने वाली बात ये होगी कि इन चारो में से कौन सी 2 टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी |

 

READ MORE HERE:-

MI VS KKR FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

IPL POINTS TABLE: SRH की जीत से खतरे में CSK का प्लेऑफ, बदल गया समीकरण

SRH जाएगा प्लेऑफ़, SRH की जीत के 5 हीरो

"रिंकू को बाहर करना सबसे कठिन निर्णय था", वर्ल्ड कप स्क्वाड पर क्या बोले Ajit Agarkar ?

Latest Stories