जब भी आईपीएल में सफल कप्तानों की बात की जाती है, तो सबके दिमाग में जो पहला नाम आता है, वो है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम, जिन्होंने अपनी टीम CSK को 4 बार चैंपियन बनाया और 5 बार रनर अप बनाया। उसके बाद दूसरा नाम नाम आता है, टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharama) का, जो अपनी टीम को 5 आईपीएल खिताब दिला चुके हैं।
पर कमाल की बात है कि कुछ सालों तक आईपीएल (IPL) में कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल में कुछ ऐसा कारनामा किया है कि जो ये दोनों दिग्गज भी नहीं कर पाए हैं। वो करिश्मा है आईपीएल में लगातार मैचों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड। जिसमें ये दोनों दिग्गज उनसे काफी पीछे हैं। गंभीर ने अपनी कप्तानी में अपनी टीम केकेआर को लगातार सबसे ज्यादा मैच जिताए थे।
ये भी पढ़ें: Mohammed Siraj ने किया बड़ा खुलासा, Match Fixing के लिए बुकी ने किया था फोन
आज भी कायम है गंभीर का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए भी कुछ मैचों में सफल कप्तानी कर चुके गौतम गंभीर का कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। आईपीएल में उन्होंने बहुत ज्यादा कप्तानी तो नहीं की, लेकिन अपने छोटे कार्यकाल में ही उन्होंने KKR की टीम को 2 बार खिताब दिलाया था। अपनी कप्तानी में उन्होंने अपनी टीम को 2012 और 2014 में 2 बार चैंपियन बनाया। लेकिन गंभीर ने इस दौरान एक करिश्मा ऐसा किया, जिसके आसपास धोनी और रोहित जैसे धाकड़ कप्तान भी नहीं पहुँच सके।
ये भी पढ़ें: Delhi Capitals के खेमे में मची खलबली... वॉर्नर समेत कई खिलाड़ियों के किट बैग हुए चोरी
दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर ने आईपीएल में अपनी टीम को लगातार 10 मैचों में जीत दिलाई। कोई दूसरा कप्तान ऐसा नहीं कर पाया, उनका ये रिकॉर्ड लगभग 10 साल बाद भी कायम है। उन्होने 2014 में खिताब दिलाने के दौरान अपनी टीम को लगातार 10 मैचों में जीत दिलाई। धोनी के नाम लगातार 7 मैचों में जीत का ही रिकॉर्ड है। रोहित इस मामले में उनसे काफी पीछे है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में होगी Tilak Varma की एंट्री, कप्तान रोहित शर्मा ने दिए बड़े संकेत
वैसे लगातार मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर PBKS है, जब ये टीम किंग्स इलेवन पंजाब हुआ करती तब इस टीम ने लगातार 8 मैच जीते थे। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी इस दौरान दो लोगों ने की थी। 2013 में 3 मैचों में डेविड हसी की कप्तानी में टीम को जीत मिली थी। इसके बाद 2014 में जॉर्ज बेली ने टीम को लगातार 5 मैचों में जीत दिलाई।