VIRAT और BABAR की तुलना नहीं की जा सकती - HAFEEZ !

विराट कोहली VS बाबर आज़म: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने विराट और बाबर की तुलना करने से किया मना l बाबर आज़म को दी बड़ी सला l Cricket l T20 WORLD CUP 2024

New Update
WhatsApp Image 2024-04-27 at 12.59.37.jpeg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अक्सर बाबर आज़म( Babar Azam) की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती है I विराट कोहली जिन्होंने 2008 में अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपना डेब्यू किया था और तब से उन्होंने कई से रिकॉर्ड तोड़े है और कई से रिकॉर्ड बनाए भी है I

कई पूर्व खिलाड़ी इस तुलना को जायस नहीं मानते और ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ (Mohd Hafeez) ने भी बोला की दोनों खिलाड़ियो की आपस में तुलना नहीं करी जानी चाहिए I उन्होंने साथ ही में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को एक सलाह भी दी I 

हफ़ीज़ ने एक इंटरव्यू में बोला ," बाबर आज़म और विराट कोहली की तुलना नहीं की जा सकती I दोनों  ही काफी बढ़िया खिलाड़ी है, पर कोहली ने जो भारत (India)के लिए किया है वो बहुत ही बड़ी और शानदार चीज़ है I बाबर पाकिस्तान टीम के लिए अभी तक अच्छा कर रहे है, पर मुझे ये तुलना बिलकुल अच्छी नहीं लगती I बाबर एक बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी है और उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस भी दी है और अभी आगे भी और दे सकते है I बाबर के लिए ये आलोचना की वो सब कुछ करेंगे ये गलत है पर उन्हें अपनी स्किल्स को बेहतर करना होगा, जिस तरीके से आधुनिक युग में क्रिकेट खेला जाता है बिलकुल वैसे और वो ये काफी जल्दी सीख भी रहे है "I

विराट ने अभी तक 113 टेस्ट खेले है, जहा उन्होंने 8848 रन बनाए है , 292 ODI जहा उन्होंने 13848 रन बनाये है वही उन्होंने 117 T20 भी खेले है जहा उन्होंने 4037 रन बनाए है I विराट के नाम कुल 80 शतक है I वही बात करे बाबर आज़म की तो उन्होंने अपना डेब्यू 2015 में किया था और उन्होंने अब तक 52 टेस्ट खेले है जहा उन्होंने 3898 रन बनाए है, उसी के साथ उन्होंने 117 ODI खेले है जहा उन्होंने 5729 रन बनाए है I वही T20 की बात करे तो उन्होंने 113 मैच में 3754 रन बनाए है I बाबर के नाम कुल 31 शतक है I

 

Read more here : 

ROHIT-VIRAT हरवाएँगे T20 WORLD CUP ?

इस पूर्व खिलाड़ी ने नहीं किया अपने T20 WORLD CUP SQUAD में KOHLI, RINKU और DUBE को शामिल

PAK Vs NZ: पाक टीम के कप्तान बदलने के बाद भी, टीम में नहीं हैं सुधार!

प्लेऑफ़ में कैसे पहुँचेगी RCB ?

Latest Stories