Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, LSG v RCB मैच में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश

LSG vs RCB मैच में Virat Kohli के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाना का बढ़िया मौका है। लखनऊ के खिलाफ अगर वह 43 रन बनाने में सफल रहे, तो आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

New Update
dcs

Virat Kohli, image twitter

आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ेगी। लखनऊ ने 8 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी को 8 मुकाबलों में केवल 4 में जीत मिली और 4 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।

पिछले मैच में सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ स्कोरबोर्ड पर 257 रन लगा दिए थे। वहीं आरसीबी के खिलाफ भी अपने पिछले मैच में लखनऊ को धमाकेदार जीत मिली थी। इस बार भी टीम अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। बैंगलोर की बात करें तो टीम पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ मिली हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- LSG Vs RCB: लखनऊ फिर से मारेगी बाजी या आरसीबी करेगी हिसाब बराबर 

rcb lsg 3 .png

आइए डालते हैं, एक नजर इस मैच में बनने वाले कुछ रिकॉर्ड्स पर...

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 224 आईपीएल मैचों में 6957 रन बनाए हैं। लखनऊ के खिलाफ अगर वह 43 रन बनाने में सफल रहे, तो आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

फाफ डु प्लेसिस (348) को आईपीएल में 350 चौके पूरे करने के लिए दो चौकों की जरूरत है।

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 237 आईपीएल मैचों में 26.23 की औसत से 4459 रन बनाए हैं। कार्तिक आईपीएल में 4500 रन पूरे करने से 41 रन दूर हैं। आज अगर वह 41 रन बना देते हैं, तो एमएस धोनी के बाद ऐसा करने वाले आईपीएल में दूसरे विकेटकीपर बन जाएंगे।

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल में 1434 रन बनाए हैं और उन्हें टूर्नामेंट में 1500 रन पूरे करने के लिए 66 रन और चाहिए।

रवि बिश्नोई (47) आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लेते ही आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे।

अमित मिश्रा ने 159 आईपीएल मैचों में 170 विकेट ले चुके हैं। लसिथ मलिंगा के नाम पर भी आईपीएल में 170 विकेट दर्ज है। मिश्रा 1 विकेट लेते ही आईपीएल के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे। 

अमित मिश्रा को अगर आज के मैच में खेलने का मौका मिलता है, तो यह उनके टी20 करियर का 250वां मैच होगा।

मार्कस स्टोइनिस (194) अगर आज के मैच में 6 छक्के लगाने में सफल रहे, तो फटाफट क्रिकेट में अपने 200 सिक्स पूरे कर लेंगे। 

हर्षल पटेल (198) टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से दो कदम दूर हैं।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में होगी Yashasvi Jaiswal की एंट्री? Rohit Sharma बोले- फ्यूचर ब्राइट है

Latest Stories