INDIA T20 WORLD CUP SQUAD MAJOR UPDATES
पिछले हफ्ते बीसीसीआई के ऑफिस में - रोहितशर्मा, राहुल द्रविड़ एवं अजीत आगरकर ने वर्ल्ड कप टीम के मुद्दे पर मीटिंग की।
पिछले हफ्ते बीसीसीआई के ऑफिस में - रोहितशर्मा, राहुल द्रविड़ एवं अजीत आगरकर ने वर्ल्ड कप टीम के मुद्दे पर मीटिंग की।
READ MORE HERE
रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को देखते हुए। यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं।
READ MORE HERE
सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि विराट कोहली ने सीधा बीसीसीआई से उनके वर्ल्ड कप टीम में रखे जाने पर सवाल पूछा था। जिस पर बीसीसीआई ने मंजूरी दी थी।
READ MORE HERE
हार्दिक पांड्या की बोलिंग में खराब फॉर्म टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी दिक्कत है। 4 मुकाबले में हार्दिक ने 12 प्रति ओवर की इकोनॉमी से मात्र तीन विकेट ली है।
READ MORE HERE
आईपीएल में यशस्वी जयसवाल की फॉर्म को देखते हुए शुभ्मन गिल को उनसे पहले बतौर बैकअप ओपनर मौका दिया जा सकता है।
READ MORE HERE
IPL की पहले 7 पारियों में 160 के S/R के साथ 318 रन जोड़ने वाले रियान पराग अगर ऐसी ही लगातार पारियां खेलते हैं, तूने भी वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है।
READ MORE HERE
बल्लेबाजी से तो शिवम दुबे ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए 6 मुकाबले में 242 रन बनाए हैं। लेकिन उनका गेंदबाजी ना करना एक समस्या है, क्योंकि मैनेजमेंट उन्हें बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर देखती है ।
READ MORE HERE
21 साल के खूंखार तेज गेंदबाज, जिनका 150+ की गति से गेंद डालना अमूमन है, इंजरी के चलते वर्ल्ड कप में अपना मौका खो सकते हैं।
READ MORE HERE
{{ primary_category.name }}