येलो जर्सी में आग उगल रहा है Ajinkya Rahane का बल्ला, WTC Final के लिए जगह लगभग पक्की!

आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings) से हो रहा है। CSK ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए।

Ajinkya Rahane 2

Ajinkya Rahane: Image Credit IPL/BCCI

New Update

KKR vs CSK, WTC Final, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings) से हो रहा है। CSK ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 235 रन बनाए। यह चेन्नई का चौथा सबसे बड़ा टोटल है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। वह 29 गेंदों पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244.83 का रहा। 

स्टोक्स की जगह मिला मौका

आईपीएल 2023 में रहाणे का बल्ला आग उगल रहा है। मुंबई के खिलाफ इस सीजन के 12वें मैच में चेन्नई ने चोटिल बेन स्टोक्स की जगह अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग 11 में मौका दिया। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी। उन्होंने इस मैच में 27 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। राजस्थान के खिलाफ रहाणे ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 20 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। वहीं हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में रहाणे ने 10 गेंदों पर 9 रन बनाए थे। 

आईपीएल 2023 में रहाणे

61(27) बनाम मुंबई इंडियंस

31(19) बनाम राजस्थान रॉयल्स

37(20) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

9(10) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

71*(29) बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स

 

 

WTC Final में मिलेगी जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के लंदन में स्थित केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। यह मुकाबला 7 से 11 जून के बीच होगा। वहीं 12 जून रिजर्व डे रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर चोटिल होने के कारण टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया को 5वें नंबर पर एक अनुभवी बल्लेबाज की तलाश है। अजिंक्य रहाणे के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए WTC Final में उनकी जगह पक्की लग रही है। इंग्लैंड में रहाणे के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 15 मुकाबलों में 26.03 की औसत से 729 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने 17 मैच में 37.58 की औसत से 1090 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें: RCB vs RR: राजस्थान की लगातार दूसरी हार, बैंगलोर ने 7 रन से हराया

ये भी पढ़ें: Sunil Chhetri ने Virat Kohli को दिया चैलेंज, पूर्व भारतीय कप्तान ने आंखों पर पट्टी बांधकर किया पूरा

#Ajinkya Rahane #IPL 2023 #wtc final #KKR vs CSK #Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe