IND Vs AUS: कोच राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म, दिल्ली टेस्ट खेलेंगे श्रेयस अय्यर! इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से जंग शुरू होगी। ये मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड की हुई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट में इंजरी के चलते नहीं खेल सके थे, लेकिन फिट होने के बाद उनकी दिल्ली टेस्ट में वापसी हो रही है।

author-image
By puneet sharma
IND Vs AUS: कोच राहुल द्रविड़ ने किया कंफर्म, दिल्ली टेस्ट खेलेंगे श्रेयस अय्यर! इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता
New Update

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से जंग शुरू होगी। ये मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की लीड की हुई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट में इंजरी के चलते नहीं खेल सके थे, लेकिन फिट होने के बाद उनकी दिल्ली टेस्ट में वापसी हो रही है। 

ये भी पढ़ें: 'मैं क्रिकेट छोड़ना चाहता हूं...', Yo-Yo Test में फेल होने के बाद रिटायरमेंट लेना चाहते थे शमी, पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

कोच द्रविड़ ने की अय्यर के फिट होने की पुष्टि 

publive-image

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की। द्रविड़ ने पत्रकारों को बताया "श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की इंजरी से पूरी तरह से उबर चुके हैं, उन्हें NCA से क्लियरेंस मिल गया है। अगर वो बेहतर महसूस करते हैं, तो वो दिल्ली टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे।" अगर ऐसा हुआ तो टीम से सूर्यकुमार यादव का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। सूर्या को श्रेयस की जगह पहले टेस्ट में खेलने का मौका दिया गया था। 

नागपुर टेस्ट स्काई का डेब्यू टेस्ट था, लेकिन वो इस मैच में यादगार प्रदर्शन नहीं कर सके और मात्र 8 रन ही बना पाए। इसलिए अय्यर के फिट होने के बाद उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है। संभावना यही है कि श्रेयस के आने के बाद मिस्टर 360 को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। इसकी वजह श्रेयस का शानदार फॉर्म है, अय्यर ने टेस्ट हो या वनडे दोनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। 

ये भी पढ़ें: पार्टी तो बनती है... Team India ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में दुनिया की No.1 बनी भारतीय टीम

श्रेयस अय्यर का टेस्ट रिकॉर्ड 

publive-image

अपने छोटे से टेस्ट करियर में श्रेयस अय्यर ने 7 मैच ही खेले हैं, इनकी 12 पारियों में 1 बार नॉट आउट रहते हुए 624 रन बनाए हैं, इन मैचों में अय्यर का औसत 56.73 का रहा है, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन का रहा है।    

टीम इंडिया का स्क्वॉड- 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

 

#shreyas iyer #Test Cricket #rahul dravid #team india #surya kumar yadav #India vs Australia #Border Gavaskar Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe