Vijay Hazare Trophy: तिहरे शतक से चूके N Jagadeesan ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित-विराट को पछाड़ा

विजय हजारे ट्राफी में आज अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एन जगदीसन ने इतिहास रच दिया। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज जगदीसन तिहरा शतक लगाने से चूक गए।

author-image
By Rajat Gupta
Vijay  Hazare Trophy: तिहरे शतक से चूके N Jagadeesan ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, रोहित-विराट को पछाड़ा
New Update

Vijay  Hazare Trophy, N Jagadeesan: विजय हजारे ट्राफी में आज अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एन जगदीसन ने इतिहास रच दिया। तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज जगदीसन तिहरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 141 गेंदों पर 277 रन बनाए। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 25 चौके और 15 शानदार छक्के लगाए।

साई सुदर्शन के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 416 रन की साझेदारी की। टूर्नामेंट में यह जगदीसन का लगातार पांचवां शतक था। वह पिछली 6 पारियों में 799 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। नारायण जगदीसन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तक तोड़ दिया।

publive-image

तमिलनाडु ने बनाए 506 रन

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 506 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 102 गेंदों पर 154 रन और एन जगदीसन ने 141 गेंदों पर 277 रन की पारी खेली। वहीं बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत 31-31 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ तमिलनाडु लिस्ट में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बन गई।

लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर

  • 506/2: तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश, 2022*
  • 498/4: इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, 2022
  • 496/4: सरे बनाम ग्लॉस्टरशायर, 2007
  • 481/6: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018
  • 458/4: इंडिया ए बनाम लीक्स, 2018

publive-image

सबसे बड़ी पार्टनरशिप

लिस्ट ए में एन जगदीसन और साई सुदर्शन ने सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी हुई। यह लिस्ट ए में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले गेल और सैमुअल्स के बीच 372 रनों की साझेदारी हुई थी, जिसका रिकॉर्ड आज टूट गया। 

लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

  • नारायण जगदीसन - 277(141)
  • एलिस्टेयर ब्राउन - 268(160)
  • रोहित शर्मा - 264(173)
  • डार्सी शॉर्ट - 257(148)
  • शिखर धवन - 248(150)

विजय हजारे ट्राफी के एक सीजन में सर्वाधिक शतक

  • नारायण जगदीसन - 5* (2022)
  • विराट कोहली - 4 (2008-09)
  • पृथ्वी शॉ - 4 (2020-21)
  • ऋतुराज गायकवाड़ - 4 (2021-22)
  • देवदत्त पडिक्कल - 4 (2020-21)

publive-image

विजय हजारे 2022 में अब तक जगदीसन का प्रदर्शन

पारी - 6

रन - 799 

औसत - 159

शतक - 5

पिछली 5 पारियों में प्रदर्शन

  • 114*(112): आंध्र प्रदेश
  • 107(113): छत्तीसगढ़
  • 168(14): गोवा
  • 128(123): हरियाणा
  • 277(141): अरुणाचल प्रदेश

ये भी पढ़ें: NZ Vs IND: कीवी टीम को लगा जोरदार झटका, तीसरे टी20 से बाहर हुए केन विलियमसन; इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

#Vijay Hazare Trophy 2022 #Vijay Hazare Trophy #n jagadeesan #narayan jagadeesan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe